Joke 1:
लडकी पप्पू से : आप का कुत्ता तो
टाइगर जैसा दिखता है,
क्या खिलाते हैं आप !
पप्पू : ये कमीना टाइगर ही है,
प्यार व्यार के चक्कर में पड़ गया
शकल कुत्ते जैसी हो गई है।
Joke 2:
एक भैंस जंगल में घबराई हुई
भागी जा रही थी,
एक चूहे ने पूछा क्या हुआ बहन,
कहां भागी जा रही हो
भैंस– जंगल में हाथी को
पकड़ने पुलिस आई हुई है
चूहा–तो तुम क्यों भाग रही हो,तुम
तो हाथी नहीं हो
भैंस– ये इंडिया है मियां,पकड़े गए
तो 20 साल ये साबित करने में लग
जायेंगे,कि मैं हाथी नहीं भैंस हूं..
हट तेरी की
ये सुनकर चूहा भी भागने लगा
Joke 3:
पप्पू ने अमरुद लिए तो उसमें
से कीड़ा निकला
पप्पू अमरुद वाले से: इसमें
तो कीड़ा है।
अमरुद वाला:- ये किस्मत की बात है।
क्या पता अगली बार मोटरसाइकिल निकल जाए
पप्पू : 2 किलो और दे दो।
Joke 4:
एक टकला बिना कॉलर की टीशर्ट में
बीवी से पूछता है – कैसा लग रहा हूं?
बीवी – अजी छोडो भी
टकला – अरे बता ना!!
बीवी – अजी रहने दो, अब मैं क्या बताऊ!!
टकला – अरे बता भी, तुझे मेरी कसम
बीवी – ऐसे लग रहे हो जैसे
फटे हुए मौजे से अंगूठा बाहर निकल
आया हो।।।।।
Joke 5:
अंग्रेज सिपाही से,- इस आदमी का कान काट दो
आदमी – नही मेरा कान मत काटो
नही तो मैं अंधा हो जाऊँगा
अंग्रेज- बेवकूफ़ कोई कान काटने से अँधा होता है।
आदमी – अरे बेवकूफ़ कान काट देगा तो
चश्मा क्या तेरे बाप के कान पर लगाउँगा
You may also like
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने धराली आपदा पीड़ितों के लिए ₹5 लाख की सहायता और पुनर्वास पैनल की घोषणा की
बारिश का अलर्ट: 9 अगस्त को इन राज्यों में मचेगा कोहराम, रक्षा बंधन पर बादलों की गर्जना!
ENG VS IND 2025: टूटे कंधे के साथ ओवल टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने वाले क्रिस वोक्स ने रखा अपना पक्ष, कही ये बड़ी बात
राहुल गांधी झूठ बोलकर देश की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करते हैं : तरुण चुघ
चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई : 334 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को पंजीकरण सूची से हटाया